एंटरटेनमेंट डेस्क। अधिकतर लोगों को हिंदी डब कोरियन फिल्में और कोरियन शो (Korean drama) देखना काफी पसंद होता हैं। अगर आपको हमेशा हिंदी डब कोरियन ड्रामा, सीरीज या फिल्म का इंतजार रहता है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको लेटेस्ट कोरियन फिल्म, सीरीज और ड्रामा के बारे में बताएंगे।
यह भी पढ़ें-आतंकियों ने किया था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता को अगवा, फिर कर दी हत्या
‘द मर्की स्ट्रीम’:
वैसे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारे कोरियन सीरीज, ड्रामा और फिल्म रिलीज होती रहती हैं, लेकिन इन दिनों अधिकतर महिलाओं को कुछ कोरियन ड्रामा और शो काफी पसंद आ रहे हैं। उनमें से एक है, ‘द मर्की स्ट्रीम’। यह शो 26 सितंबर को डिज्नी प्ले स्टोर पर रिलीज होगा।
‘यू एंड एवरीथिंग एल्स’:
इसके अलावा अगर आपको रोमांस से भरा कोरियन ड्रामा पसंद है, तो आपके लिए ‘यू एंड एवरीथिंग एल्स’ नमक ड्रामा एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सितंबर के महीने में रिलीज होने वाला है।

‘ए हंड्रेड मेमोरीज’:
आपको हिंदी डब कोरियन ड्रामा शो बहुत पसंद है, तो आपके लिए यह लेटेस्ट शो ‘ए हंड्रेड मेमोरीज’ एक बेस्ट ऑप्शन है। इस शो में कॉमेडी ड्रामा है, जो आपकी हंसी को नहीं रोक पाएगा। यह महिला अटेंडेंट की दोस्ती से जुड़ी कहानी है, जिसमें न सिर्फ लव स्टोरी है, बल्कि कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सितंबर के महीने में रिलीज होगी।
‘द मेंटिस: ओरिजिनल सिन’:
अगर आपको क्राईम, मिस्ट्री, थ्रिलर या जासूसी जैसी कहानी पसंद है, तो आपके लिए हिंदी डब कोरियन ‘द मेंटिस: ओरिजिनल सिन’ नामक शो एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस शो में क्राइम, मिस्ट्री और जासूसी देखने को मिलेंगी। यह शो भी 26 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
Tag: #nextindiatimes #Koreandrama #Entertainment