26 C
Lucknow
Sunday, February 23, 2025

‘अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं तो…’, कांग्रेस में अनदेखी पर बोले शशि थरूर

नई दिल्ली। चार बार के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और कांग्रेस (Congress) नेतृत्व के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात के बाद से शशि थरूर नाराज है। दरअसल, थरूर ने राहुल गांधी से पार्टी में अपनी भूमिका के बारे में पूछा था। मगर राहुल गांधी से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली CM को आतिशी की चिट्ठी, AAP विधायक दल से मिलने का मांगा समय

उधर केरल कांग्रेस भी शशि थरूर (Shashi Tharoor) पर हमलावर है। मगर अब शशि थरूर ने अपनी बात खुले तौर पर रखनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास विकल्प मौजूद हैं। शशि थरूर के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है। शशि थरूर ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखा था। इसमें उन्होंने केरल की पिनाराई विजयन सरकार की जमकर तारीफ की थी।

वहीं पीएम मोदी (PM Modi) की फ्रांस और अमेरिका यात्रा की भी थरूर प्रशंसा कर चुके हैं। कांग्रेस शशि थरूर की इसी पहल से नाराज है। अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि मैं पार्टी के लिए उपलब्ध हूं। अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास विकल्प मौजूद हैं।

शशि थरूर (Shashi Tharoor) केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम में पार्टी से अधिक मेरी अपील का प्रभाव लोगों पर है। कांग्रेस (Congress) के खिलाफ रहने वाले लोगों ने भी मुझे वोट दिया है। इससे साफ है कि लोगों को मेरा बात करने और व्यवहार करने का तरीका पसंद है। शशि थरूर ने कहा कि केरल में कांग्रेस को अपने मतदाता से हटकर अन्य लोगों को भी अपनी ओर खींचने की जरूरत है।

Tag: #nextindiatimes #Congress #ShashiTharoor

RELATED ARTICLE

close button