नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की आजादी को इस बार 79 साल पूरे हो जाएंगे। भारत 15 अगस्त को अपना Independence Day मनाएगा तो वहीं पाकिस्तान 14 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाएगा। 18 जुलाई 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ने भारत और पाकिस्तान को जन्म दिया। भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए लेकिन दोनों देश अलग-अलग दिन अपना स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं।
यह भी पढ़ें-नदी में कैसे तय होता है खतरे का निशान, कब आती है बाढ़?
एक रिपोर्ट बताती है कि 1947 में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त ही था। जब पाकिस्तान का निर्माण हुआ तो जिन्ना ने अपने एक एतिहासिक रेडियो संबोधन में कहा था कि 15 अगस्त स्वतंत्र और संप्रभु स्टेट पाक का जन्मदिन है।
दरअसल वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन को 15 अगस्त की आधी रात को भारत और पाकिस्तान को सत्ता हस्तांतरित करनी थी। माउंटबेटन के लिए एक ही समय नई दिल्ली और कराची दोनों में रहना संभव नहीं था। माउंटबेटन ने 14 अगस्त को कराची में पाकिस्तान को सत्ता हस्तांतरित की और फिर नई दिल्ली पहुंचे। डॉक्यूमेंट्स बताते हैं कि भारत की तरह पाकिस्तान को भी हर साल 15 अगस्त को अपनी Independence Day मनाना चाहिए था लेकिन महज एक साल के बाद ही 1948 में पाकिस्तान ने अपना स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की जगह 14 अगस्त कर दिया था।

दरअसल पाकिस्तान में एक बड़ा वर्ग नहीं चाहता था कि भारत के साथ उनका Independence Day मनाया जाए। इसके लिए बातचीत शुरू हुई तो 1948 में पाक के तत्कालीन पीएम लियाकत अली खान ने मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को भारत से अलग करने का फैसला किया गया। तब जिन्ना ने भी 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त करने की मंजूरी दी थी।
Tag: #nextindiatimes #IndependenceDay2025 #India