डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में पांच सैनिकों की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा, “आईईडी (IED) विस्फोट के बाद सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों (terrorist) के बीच गोलीबारी हुई।”
यह भी पढ़ें-आज मणिपुर से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, एयरपोर्ट पर हो रहा राहुल गांधी का इंतजार
जानकारी के अनुसार मकरान कमिश्नर सईद अहमद उमरानी के हवाले से बताया कि बुलेदा इलाके में सड़क किनारे लगाए गए आईईडी (IED) में शनिवार शाम को उस वक्त विस्फोट हो गया, जब सुरक्षाकर्मियों का वाहन इलाके से गुजर रहा था। बलूचिस्तान (Balochistan) के मुख्यमंत्री मीर अली मर्दन डोमकी और गृह मंत्री मीर जुबैर अहमद जमाली ने इस घटना की निंदा की है।
खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान और डेरा इस्माइल खान जिलों में दो खुफिया आधारित अभियानों में चार आतंकवादी (terrorist) (IED) ब्लास्ट में मारे गए। बयान में कहा गया है कि इलाके से आतंकवादियों (terrorist) की मौजूदगी को खत्म करने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया गया है।
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) में हाल के महीनों में खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी (terrorist) गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। चार दिन पहले यानी पिछले बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान सेना के दो जवान मारे गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 2023 में 789 आतंकी (terrorist) हमले हुए। इसमें 1524 लोगों की मौत हुई जबकि1463 लोग घायल हुए। यह छह साल का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में सबसे ज्यादा मौतें हुईं।
Tag: #nextindiatimes #IED #terrorist #Pakistan