14.2 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह फिर से बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC Rankings) में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को पछाड़ा है।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा और एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पूर्व बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में रबाडा और जोश हेजलवुड के बाद तीसरे स्थान पर थे।

पहले टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन का फायदा बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिला और वह एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए। श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं पर्थ टेस्ट में नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी नौ स्थान का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर आ गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे। यह उनका लाल गेंद के प्रारूप में 30वां सैकड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन खराब फॉर्म के चलते 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा को भी क्रमशः दो और चार स्थान का नुकसान हुआ है।

Tag: #nextindiatimes #JaspritBumrah #ICC

RELATED ARTICLE

close button