16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

जल्द लांच होगा Hyundai Verna का Facelift, फीचर्स में होंगे बड़े बदलाव

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हुंडई की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मिड साइज सेडान कार सेगमेंट में Hyundai Verna की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता काी ओर से इस कार के फेसलिफ्ट को जल्‍द लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-Maruti Victoris या Kia Seltos? किस एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर

लॉन्‍च से पहले हुंडई इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्‍ट कर रही है। जिस दौरान इसे देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की वरना सेडान कार के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले इस कार की टेस्टिंग की जा रही है। जिस दौरान इसे देखा गया है। हालांंकि निर्माता ने अभी इस पर कोई जानकारी नहीं दी है।

इसमें कई अपडेट किए जाएंगे जो एक्‍सटीरियर में भी दिखाई देंगे। फेसलिफ्ट वर्जन में निर्माता की ओर से लाइट, बंपर, ग्रिल में बदलाव किए जाएंगे रियर में कनेक्‍टिड टेल लैंप को दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें हुंडई की ओर से ड्यूल स्‍क्रीन सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही कई नए फीचर्स को भी इस कार में ऑफर किया जा सकता है। कार में नए बंपर, अपडेटेड हेडलैंप और टेललैंप और कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं। ट्रांसमिशन विकल्प भी वही रहेंगे।

हुंडई की ओर से इस कार के फेसलिफ्ट के लॉन्‍च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे भारत में 2026 तक लॉन्‍च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में हुंडई की ओर से वरना को मिड साइज सेडान कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Skoda Slavia, Volkswagen Virtus, Honda City जैसी कारों के साथ होगा।

Tag: #nextindiatimes #HyundaiVerna #Automobile

RELATED ARTICLE

close button