16 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

एटा में पति ने कोर्ट के गेट पर पत्नी को पीटा, हुआ गिरफ्तार

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) में पत्नी के साथ पति के द्वारा कोर्ट (court) के गेट पर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसको लेकर जमकर हंगामा भी हुआ। इसके बाद एटा (Etah) कोतवाली नगर की पुलिस व आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। फिलहाल पुलिस (police) ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें-एटा में तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में मारी जोरदार टक्कर, 11 लोग घायल

रश्मि निवासी छिनकौरा थाना (police station) बेवर जिला मैनपुरी ने बताया कि 16 फरवरी 2020 को नगला कटील थाना अलीगंज निवासी शिवम के साथ उसका विवाह हुआ था। कुछ दिनों बाद ही ये लोग मुझे परेशान करने लगे। एक दिन शिवम ने बुरी तरह से पीटा और पेट्रोल डालकर आग (fire) लगाने का प्रयास किया। तब से मैं अपनी मां के यहां रह रही हूं। 5 अप्रैल 2024 को नोएडा (Noida) से मेरी ननद उपासना पहुंची और महिला थाने में पुलिसकर्मियों (policemen) के सामने ही मुझे पीटा।

पति शिवम दूसरी शादी करना चाहता है, इसलिए उसने तलाक (divorce) का केस डाला है। इसी सिलसिले में सोमवार को तारीख करने न्यायालय (court) में आई थी। न्यायालय (court) के गेट नंबर 3 व 4 के बीच एक दुकान से नमकीन खरीद रही थी। तभी पति, ननद, ससुर सर्वेश और देवर सत्यम उर्फ सचिन आए और गाड़ी से उतरकर पीटने लगे।

बुआ सीमा ने बचाने की कोशिश की तो उनको भी पीटा। जान से मारने की नीयत से उपासना ने राइफल की बट से मेरे सिर पर प्रहार किया। चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग आए तो ससुर, ननद और देवर भाग गए। जबकि पति शिवम को पुलिस (police) और भीड़ ने पकड़ लिया। अपर पुलिस (police) अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि (court) तारीख करने आई महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #court #police #etah

RELATED ARTICLE

close button