35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

लखनऊ में जुटे सैकड़ों अभ्यर्थी, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग

लखनऊ। यूपी में कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक (paper leak) का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एक बार फ‍िर छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर द‍िया। लखनऊ के ईको गार्डेन (Eco Garden) में प्रदर्शन कर रहे अभ्‍यर्थी (candidates) फि‍र से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। स्‍थि‍ति को देखते हुए भारी संख्‍या में पुल‍िस बल और पीएसी तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक? अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) की ओर से जारी सूचना के अनुसार 17 व 18 फरवरी को चार पालियों में हुई सिपाही भर्ती (recruitment) की लिखित परीक्षा के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ प्रश्न पत्रों के संबंध में सूचनाएं वायरल हो रही हैं। अखबारों में खबरें भी प्रकाशित हुई थीं। अभ्यर्थियों (candidates) द्वारा विभिन्न जिलों में इसे लेकर प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

बोर्ड का कहना है कि अभ्यर्थी (candidates) व अन्य लोग यदि इस संबंध में कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो सुसंगत प्रमाणों के साथ अपना प्रत्यावेदन बोर्ड को ईमेल करें, जिसमें उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर व आधार नंबर अंकित हो। लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक (paper leak) होने के दावों तथा अन्य त्रुटियों की जांच के लिए एडीजी/सदस्य सचिव उप्र पुलिस भती व प्रोन्नति बोर्ड (Recruitment Board) की अध्यक्षता में आंतरिक जांच समिति का गठन भी किया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक (paper leak) होने के संबंध में अभ्यर्थियों से प्रमाण मांगे हैं। भर्ती बोर्ड (Recruitment Board) के अधिकारियों के अनुसार अभ्यर्थी (candidates) इस संबंध में उनके पास मौजूद प्रमाणों व साक्ष्यों सहित अपना प्रत्यावेदन शुक्रवार शाम छह बजे तक बोर्ड को ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं। भर्ती बोर्ड (Recruitment Board) की मेल आइडी पर भेजे गए प्रत्यावेदनों का परीक्षण करने के बाद अभ्यर्थियों के हित में आगे की कार्रवाई होगी।

Tag: #nextindiatimes #paperleak #candidates #protest

RELATED ARTICLE

close button