चन्दौली। महाकुंभ (Mahakumbh) मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने वाले स्नानर्थियों की भीड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। बुधवार की सुबह प्रयागराज (Prayagraj) में भीड़ बेकाबू होने से रेल प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन (Kumbh special train) को प्रयागराज के पूर्व जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत, 100 घायल; सभी अखाड़ों का स्नान रद्द
डीडीयू स्टेशन से बुधवार की सुबह सात बजे कुंभ (Mahakumbh) स्पेशल ट्रेन प्रयागराज (Prayagraj) के लिए रवाना किया गया। जिसे मेजारोड में रोक दिया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि प्रयागराज किसी स्पेशल ट्रेन को रिसीव नहीं कर रहा है। डीडीयू स्टेशन के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर यात्रियों को रोक दिया गया समान यात्रियों को पूछ कर स्टेशन में जाने दिया जा रहा है।
यहां पर Mahakumbh भगदड़ होने के बाद एहतियातन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से जाने वाली बसों को सीमाओं पर ही रोक दिया है। प्रयागराज (Prayagraj) के लिए फिलहाल बसों का संचालन अभी नहीं किया जा रहा है। आलमबाग बस स्टेशन पर भी प्रयागराज जाने वाली बसें रोक दी गई हैं। इसके अलावा जो बसें लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना की गई थीं उन्हें भी रायबरेली और बछरावां में रोक दिया गया है। प्रयागराज में पार्किंग फुल हो गई है इस वजह से वहां पर बसों के खड़े होने की जगह ही नहीं बची है।

यही कारण है कि रोडवेज ने अब प्रयागराज (Prayagraj) के लिए सैकड़ों बसों का संचालन फिलहाल बंद कर दिया है। वहीं यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ है। रेलवे की बात की जाए तो उत्तर रेलवे की तरफ से अभी प्रयागराज के सभी स्टेशनों से ट्रेनों का आवागमन जारी है। हालांकि रेलवे के अन्य जोन ने कुछ ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है। कुंभ (Mahakumbh) स्पेशल ट्रेनों को प्रयागराज नहीं भेजने का फैसला लिया है। इसकी सूची कुछ देर में रेलवे की तरफ से जारी की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #prayagraj