डेस्क। पिछले दिनों शेयर बाजार (stock market) में खूब उछाल देखने को मिला लेकिन आज सुबह से ही शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट (stock market) में भारी गिरावट की वजह अमेरिका (America) में महंगाई दर में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। इस गिरावट की चपेट में गौतम अडानी (Gautam Adani) की ज्यादातर कंपनियों के शेयर भी आ गए हैं और उनमें भी भारी गिरावट देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें-शेयर बाजार ने रच दिया इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 75000 के पार
बुधवार को अमेरिका (America) में महंगाई दर के आंकड़े सामने आने के बाद गुरुवार और शुक्रवार को पूरी दुनिया के शेयर बाजारों (stock market) पर इसका असर देखा जा रहा है। अमेरिका (America) में मार्च महीने की महंगाई दर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद धूमिल पड़ गई है। अमेरिका (America) के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कुछ दिन पहले ही संकेत दिए थे कि महंगाई दर में नरमी आने पर इस साल के बाकी बचे महीने में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है।
बाजार (stock market) में कल यानी गुरुवार को ईद के चलते छु्ट्टी थी। इसके बाद आज सुबह से ही बाजार में गिरावट देखी जा रही है। दोपहर करीब एक बजे बीएसई (BSE) सेंसेक्स 614 अंकों की गिरावट के साथ 74,435 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी (Nifty) 172 अंकों या 0.80% कमजोर होकर 22,573 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स शुक्रवार को अमेरिका के महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद (stock market) गिरावट के साथ खुले हैं।
बता दें इस मंदी के चलते अडानी की 9 कंपनियों के शेयर लुढ़कर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट एसीसी में देखी जा रही है। अडानी (Gautam Adani) के शेयरों में गिरावट के चलते निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solution) में ही तेजी देखने को मिल रही है। यह शेयर 1.20% की तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।
Tag: #nextindiatimes #stockmarket #america #adani