18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

Elevate, City और Amaze पर मिल रहे भारी डिस्काउंट, यहां देखें पूरी डील

ऑटो डेस्क। ऑटो निर्माता कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नवंबर 2025 के लिए नए डिस्काउंट ऑफर लेकर आ रही है। इसको लेकर Honda Cars ने नवंबर 2025 के लिए अपनी गाड़ियों को लिए छूट की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और कॉरपोरेट बेनिफिट के साथ ही एक्सटेंडेड वारंटी पर भी छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें-सस्ती हुई Honda की इलेक्ट्रिक एक्टिवा, देखें इसके फीचर्स

नवंबर 2025 में Honda Elevate पर 1.56 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। Elevate के टॉप ZX ट्रिम पर यह डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी और कॉरपोरेट बेनिफिट शामिल है। इसके साथ ही Elevate खरीदने पर 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर 19,000 रुपये छूट भी दी जा रही है।

इस महीने पर 1.52 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। पॉपुलर सेडान Honda City के SV, V और VX ऑटोमैटिक वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 80,000 रुपये तक के कैश और एक्सचेंज बेनिफिट, 20,000 रुपये तक के लॉयल्टी और स्क्रैपेज डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का कॉरपोरेट या सेल्फ-एम्प्लॉयड डिस्काउंट दिया जा रहा है।

नवंबर 2025 में Honda Amaze पर 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह छूट इसके दूसरे जनरेशन के S ट्रिम (मैनुअल और ऑटोमैटिक) पर दिया जा रहा है। इसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 35,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के साथ ही लॉयल्टी और कॉरपोरेट बेनिफिट शामिल है। इसके साथ ही इस पर कंपनी 15,000 रुपये तक की 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर छूट भी दे रही है। तीसरी जनरेशन की Amaze ZX MT वेरिएंट पर 67,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #HondaElevate #HondaCity

RELATED ARTICLE

close button