26 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

अयोध्‍या में उमड़ी भारी भीड़, लगी 5 KM लंबी लाइन, देर रात तक खुल रहे मंद‍िर

अयोध्या। प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) से श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगातार अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहा है। आलम यह है कि लता मंगेशकर चौक से लेकर राम मंदिर गेट तक लाइन लगी है। हनुमानगढ़ी की बात करें तो हनुमानगढ़ी में भी लगभग 2 से 3 किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है। तो वहीं राम मंदिर (Ram Mandir) में 3 से 4 किलोमीटर लंबी कतार में लगकर रामलला के दर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-‘महाकुंभ में महाघपला, उसे छिपाने के लिए बिगड़ी भाषा’, बोले अ​खिलेश यादव

प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) में स्नान करने के बाद काशी और अयोध्या (Ayodhya) में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। अयोध्या (Ayodhya) में एक अनुमान के अनुसार 10 लाख श्रद्धालु रोज पहुंच रहे है। लता मंगेशकर चौक और रामपथ पैर रखने की जगह नहीं है। राम मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्ते फुल हैं। मंदिर के सभी रूट पर करीब 2-4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। दर्शन में 3-4 घंटे लग रहे।

भक्तों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाने के कारण मंदिर को पखवारे भर से अधिक समय से मध्यरात्रि 12 बजे के बाद भी खोलना पड़ रहा है। श्रद्धालु बढ़ने पर ट्रस्ट ने दर्शन अवधि तो बढ़ाई लेकिन 17 घंटे भी कम पड़ जा रहे हैं। इधर, कई दिनों से रामलला नित्य 19 घंटे तक दर्शन दे रहे हैं।

गुरुवार को भी रात्रि 12:10 बजे मंदिर बंद किया गया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गत एक अक्टूबर को नवरात्र के प्रथम दिन से मंदिर की दिनचर्या व्यवस्थित करके रामलला के दर्शन अवधि तय कर दी थी। तब से (Ayodhya) मंदिर के पट सुबह सात बजे खुल रहे थे और मध्याह्न में 12:30 से 1:30 बजे तक एक घंटे बंदी हो रही थी। फिर डेढ़ बजे से रात नौ बजे तक दर्शन होते थे और शयन आरती के उपरांत साढ़े नौ बजे तक पट बंद हो जाते थे। सूत्रों का कहना है कि गत पखवारे भर से शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जब मंदिर 12 बजे से पहले बंद हुआ हो।

Tag: #nextindiatimes #Ayodhya #Ramlalla #Mahakumbh

RELATED ARTICLE

close button