23 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

Huawei Enjoy 70X प्रीमियम फोन लांच, बेहद कम है कीमत

टेक्नोलॉजी डेस्क। Huawei ने चुपचाप चीन में Enjoy सीरीज में एक नया मॉडल पेश किया है। कंपनी ने Huawei Enjoy 70X Premium Edition को देश में लॉन्च किया है। ये लेटेस्ट हैंडसेट कुछ दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है। इनमें 6.78-इंच OLED डिस्प्ले, Kirin 8000 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा और दूसरे फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-नई स्मार्टवॉच Honor Watch 5 Pro लांच, हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर्स हैं कमाल

Huawei ने चुपचाप चीन में Enjoy सीरीज में एक नया मॉडल पेश किया है। कंपनी ने Huawei Enjoy 70X Premium Edition को देश में लॉन्च किया है। चीनी ब्रांड का ये लेटेस्ट हैंडसेट कुछ दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है। इनमें 6.78-इंच OLED डिस्प्ले, Kirin 8000 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा और दूसरे फीचर्स शामिल हैं। स्मार्टफोन फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कीमत की बात करें तो Huawei Enjoy 70X Premium Edition की कीमत चीन में CNY 1,899 (लगभग 24,000 रुपये) से शुरू होती है, जो 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 8GB RAM + 512GB ऑप्शन की कीमत CNY 2,199 (लगभग 27,800 रुपये) है। स्मार्टफोन को Huawei के ऑनलाइन स्टोर से चीन में खरीदा जा सकता है। ये सैंड गोल्ड, स्टारी ब्लू और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

हैंडसेट इन-हाउस Kirin 8000 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन के रियर पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (f/1.9 अपर्चर, OIS सपोर्ट) और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर) का कॉम्बिनेशन है। फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन HarmonyOS 4.2 पर चलता है और इसमें 6,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का साइज़ 164 x 74.88 x 7.98mm है।

Tag: #nextindiatimes #HuaweiEnjoy70XPremiumEdition #Huawei

RELATED ARTICLE

close button