40 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

कैसे करें 500 रुपए के असली नोट की पहचान?

डेस्क। आपके पर्स में जो 500 का नोट है, हो सकता है वो नकली हो। दरअसल बाजार (market) में 500 का ऐसा नकली नोट आ गया है, जो पूरी तरह असली जैसा ही दिखता है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने भी इस पर चिंता जताते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार (government) ने चेतावनी दी है कि 500 के यह नकली नोट (fake note) काफी हद तक असली जैसे दिखते हैं और सामान्‍य तौर पर इसमें अंतर कर पाना कठिन है।

यह भी पढ़ें-लाखों रुपये में बिकता है केवड़े के फूल का एक लीटर तेल, जानें कैसे करें खेती

हालांकि सरकार ने कुछ ऐसे पहचान चिन्‍ह बताए हैं, जिसकी मदद से नकली नोटों (fake note) को पहचानना मुमकिन होगा। अलर्ट में चेतावनी दी गई है कि नकली नोट (fake note) गुणवत्ता और प्रिंट के मामले में असली नोटों से बहुत मिलते-जुलते हैं, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। इनका रंग और बनावट भी काफी हद तक असली नोटों जैसे हैं।

वैसे तो नकली नोट (fake note) असली 500 रुपये के नोटों से बहुत मिलते-जुलते हैं लेकिन इसमें स्‍पेलिंग को लेकर एक गलती हो गई है, जिसकी वजह से इसे पहचाना जा सकता है. 500 रुपये के नकली नोट में यह गलती ‘RESERVE BANK OF INDIA’ के वाक्‍य में है, जहां ‘RESERVE’ में ‘E’ की जगह गलती से ‘A’ लिखा गया है।

एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि यह छोटी सी गलती किसी भी आंखों से मिस हो सकती है। यही कारण है कि ये नकली नोट काफी खतरनाक माने जा रहे हैं और बाजार में तेजी से वायरल हो रहे हैं। सरकार ने बैंकों और अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों को भी हाई अलर्ट जारी किया है और उन्‍हें नकली करेंसी को पहचानने के लिए तस्‍वीर भी जारी की है। बैंकों से कहा गया है कि ऐसी नोट का पता चलते ही जांच एजेंसियों को सूचित करें।

Tag: #nextindiatimes #note #government #RBI

RELATED ARTICLE

close button