36.1 C
Lucknow
Monday, March 31, 2025

फ्री में कैसे बनाएं खुद का Ghibli-Style इमेज, यहां जानें पूरा तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। लेकिन, इस बार चैटबॉट Chat GPT ने अपने नए फीचर से इंटरनेट की दुनिया में बवाल काट दिया है। Chat GPT ने हाल ही में नया इमेज जनरेटर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स Studio Ghibli के आइकॉनिक आर्ट स्टाइल की फोटोज फ्री में बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें-क्या है Grok AI और कैसे करता है काम? यहां जानें इसके बारे में सब कुछ

पहले तो ऐसा लग रहा था कि ये ग्रोक का ही कोई नया फीचर हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। इस बार OpenAI ने अपने ChatGPT के लेटेस्ट अपडेट में इमेज जनरेटर टूल को और भी बेहतर कर दिया है, जो Spirited Away और My Neighbor Totoro जैसी क्लासिक्स की याद दिला रहा है। हजारों यूजर्स ChatGPT से Ghibli-Style तस्वीरें बना रहे हैं।

दरअसल यह शब्द इटालियन शब्दकोश से लिया गया है, जिसका मतलब रेगिस्तान की गर्म हवा है। चैटजीपीटी ने अपने नए फीचर पर लिमिट लगाई है। फिलहाल Studio Ghibli इमेज वही लोग बना सकते हैं, जिनके पास Chat GPT Plus का एक्सेस है जो GPT-4 टर्बो पर काम करता है। इसी के साथ Chat GPT के इमेज जनरेटर DALL-E पर भी ऐसी इमेज बनाई जा सकती है। वहीं, अगर आपके पास चैट जीपीटी प्लस का एक्सेस नहीं है और आप नए यूजर हैं तो Studio Ghibli इमेज बनाने के लिए हर महीने 20 डॉलर यानी (1,712 रुपये) खर्च करने पड़ सकते हैं।

अगर आप हर महीने 20 डॉलर नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो ऐसी इमेज बनाने के लिए Chat GPT के अलावा अन्य AI टूल्स की मदद ले सकते हैं। फ्री में Studio Ghibli इमेज बनाने के लिए गूगल जेमिनी और Grok की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं, इमेज के बारे में एक्सप्लेन करते समय Can you turn this into a Ghibli style photo? Show me in Studio Ghibli style जैसे प्रॉम्प्ट को लिखना होगा।

ऐसे बनाएं Ghibli-Style Picture:

-इसके लिए सबसे अपने फोन में या डेस्कटॉप पर ChatGPT को ओपन करें।
-अब चैट के अंदर अपनी एक फोटो अपलोड करें।
-फोटो अपलोड हो जाने के बाद ‘Make it into an Anime frame’ प्रांप्ट डालें।
-इतना करते ही आपकी इस Style Picture बन कर तैयार हो जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #GhibliStyle #GrokAI

RELATED ARTICLE

close button