टेक्नोलॉजी डेस्क। OpenAI के ChatGPT का नया इमेज जनरेशन फीचर इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है जिसके जरिए लाखों लोग Ghibli-style फोटो बना कर शेयर कर रहे हैं। इन AI जनरेटेड तस्वीरों ने इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। कई यूजर्स तो ChatGPT का इस्तेमाल करके घिबली-स्टाइल फोटो ही नहीं बल्कि GIF या MP4 वीडियो भी बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें-फ्री में कैसे बनाएं खुद का Ghibli-Style इमेज, यहां जानें पूरा तरीका
हालांकि OpenAI की पॉलिसी इस ट्रेंड में एक रुकावट बनी हुई है लेकिन बावजूद इसके कई लोग जुगाड़ लगाकर भी तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में आप कैसे घिबली-स्टाइल फोटो का AI वीडियो बना सकते हैं। बता दें कि OpenAI का टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल अब फ्री में यूजर्स को Studio Ghibli AI-जनरेटेड फोटो बनाने की सुविधा दे रहा है। हालांकि एक रेड्डिट यूजर ने एक तरकीब शेयर की है जिससे आप फोटो से वीडियो बना सकते हैं।
दरअसल आप ChatGPT को फ्रेम-बाय-फ्रेम पहले 10 तस्वीरें बनाने के लिए कह सकते हैं और फिर पाइथन का यूज करके उन्हें 5 FPS के एक शॉर्ट वीडियो में बदलने के लिए कह सकते हैं। यह तरीका उन यूजर्स के लिए एक सस्ता ऑप्शन बन गया है, जिनके पास OpenAI के प्रीमियम वीडियो जनरेटर Sora का एक्सेस नहीं है।

अगर OpenAI अपनी कंटेंट पॉलिसी में बदलाव करता है, तो घिबली स्टाइल के AI वीडियो बनाने का मौजूदा तरीका काम नहीं करेगा। हालांकि जब तक कोई बैन नहीं लगाया जाता तब तक आप इसका बिंदास इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं इसके अलावा आजकल कई ऐसी वेबसाइट जैसे Invideo, VEED, FlexClip भी हैं जो आपको फोटो से वीडियो बनाने की सुविधा देती हैं जहां आप मल्टीपल फोटो ऐड कर बाद में उन्हें AI से एक फुल वीडियो में बदल सकते हैं। हालांकि कुछ वेबसाइट इसके लिए आपसे कुछ पैसों की डिमांड भी कर सकती हैं।
Tag: #nextindiatimes #Ghiblistyle #ChatGPT