34 C
Lucknow
Saturday, May 24, 2025

आधार कार्ड पर ऑनलाइन कैसे करें एड्रेस चेंज?

डेस्क। वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar card) हमारे दस्तावेज (document) फाइल का ऐसा अहम हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना आधे से ज्यादा काम अधूरे हैं। चाहे बैंक खाता खोलना हो, गैस कनेक्शन लेना हो या कोई सरकारी योजना (government scheme), हर सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) का न केवल होना बल्कि इसमें सभी जानकारियों का करेक्ट होना बहुत जरूरी है। आज के समय लोग नौकरी के चक्कर में एक शहर से दूसरे शहर में रहने के लिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें-एस्केलेटर कभी बंद क्यों नहीं होती? जानिए क्या तकनीक करती है काम

ऐसे में आपका आधार कार्ड (Aadhaar card) का अप-टू-डेट होना बहुत जरूरी है। लेकिन अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि इसके लिए काफी ताम-झाम करना पड़ेगा। आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप कुछ दस्तावेज (document) की मदद से एड्रेस चेंज करा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आधार कार्ड (Aadhaar card) में कैसे बदला सकते हैं निवास स्थान? यहां ऑनलाइन अपडेट करने के प्रोसेस के बारे में बताया जा रहा है-

-सबसे पहले आधार स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
-अपना आधार नंबर दर्ज करें और लॉग इन करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग करें।
-लॉग इन करने के बाद, अपने आधार प्रोफाइल पर दिखाए गए डेमोग्राफिक डिटेल्स की समीक्षा करें। अगर आपका पता या अन्य जानकारी पुरानी है, तो अपडेट के लिए आगे बढ़ें।
-वैध पते के प्रमाण (PoA) दस्तावेज की स्कैन की गई प्रति JPEG, PNG, या PDF प्रारूप में अपलोड करें। डॉक्यूमेंट अधिकतम आकार 2 MB होना चाहिए।
-दस्तावेज अपलोड करने के बाद, अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करें। आपको अपने अपडेट की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक सेवा अनुरोध संख्या (SRN) प्राप्त होगी।

Tag: #nextindiatimes #Aadhaarcard #Technology

RELATED ARTICLE

close button