29.8 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

PM यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें आवेदन, मिलेगी इतनी छात्रवृत्ति

एजुकेशन डेस्क। देश के लाखों छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है। प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM YASASVI Scholarship 2025) के तहत OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से आने वाले मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी कर सकें। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 तय की गई है।

यह भी पढ़ें-12वीं के बाद पैरामेडिकल में करियर बनाने के लिए चुनें ये टॉप 5 कोर्स

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM YASASVI Scholarship) के तहत चयनित छात्रों को उनकी कक्षा के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्रों को 75,000 रु. और कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रों को 1,25,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह पूरी राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे उस बैंक खाते में भेजी जाएगी जो छात्र के आधार कार्ड से लिंक होगा। इस प्रक्रिया से स्कॉलरशिप वितरण पारदर्शी और तेज बनता है।

आवेदन के लिए छात्र को NSP पोर्टल (scholarships.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर NSP OTR ऐप (Google Play Store पर उपलब्ध) डाउनलोड करें। ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन कर One Time Registration (OTR) नंबर जनरेट करें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है। यदि छात्र नाबालिग है तो माता या पिता का आधार भी उपयोग में लिया जा सकता है।

यह स्कॉलरशिप (PM YASASVI Scholarship) आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्रों को उनकी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के जारी रखने का अवसर देती है। यह पूरी राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली के माध्यम से सीधे छात्र के आधार से लिंक किए गए बैंक खाते में भेजी जाएगी ताकि पारदर्शिता और तेज वितरण सुनिश्चित किया जा सके।

Tag: #nextindiatimes #PMYASASVIScholarship2025 #education

RELATED ARTICLE

close button