27.1 C
Lucknow
Tuesday, September 9, 2025

जानें कितने रईस हैं नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली, यहां तक की है पढ़ाई

नेपाल। नेपाल की राजधानी काठमांडू में Gen-Z का आंदोलन बहुत तेजी से गरमा चुका है। यहां राजनीतिक हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस देश में Gen-Z प्रदर्शन के बाद नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वो विदेश भागने की फिराक में है। चलिए जानते हैं कि केपी शर्मा ओली कितने अमीर और कितने पढ़े-लिखे हैं?

यह भी पढ़ें-आखिर नेपाल में हिंसा की असल वजह क्या? जानें कौंन है Gen-Z आंदोलन के पीछे

केपी ओली (KP Sharma Oli) ने अपने स्थानीय गांव में ही प्रारंभिक स्कूली शिक्षा हासिल की और जब उनका परिवार झापा आया तो उन्हें आदर्श माध्यमिक विद्यालय में दाखिला मिला और उन्होंने एसएलसी परीक्षा पास की। उन्होंने ग्रेजुएशन में एडमिशन तो लिया लेकिन पहले साल के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी।

ओली ने 1970 के दशक में राजनीति की शुरुआत की थी, लेकिन उनका असली राजनीतिक प्रभाव बाद में दिखाई दिया। 2015 में वे पहली बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि गठबंधन टूटने के कारण 2016 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। उस समय भी ओली ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह नेपाल को आर्थिक मजबूती हासिल करने से रोक रहा है। इसी दौरान नेपाल में चीन का प्रभाव तेजी से बढ़ने लगा।

साल 2018 में जब ओली (KP Sharma Oli) दोबारा प्रधानमंत्री बने और तब से लेकर अब तक चीन के साथ उनके रिश्ते और गहरे हुए हैं। ग्लोबल वॉच एनालिसिस की रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि ओली का एक अकाउंट मिराबॉड बैंक, जिनेवा ब्रांच में है। इसमें करीब 41 करोड़ रुपये जमा हैं। यह रकम लंबे समय से इन्वेस्टमेंट के तौर पर रखी गई है और इसी से ओली को हर साल लगभग 1.87 करोड़ रुपये ब्याज मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #KPSharmaOli #NepalProtest

RELATED ARTICLE

close button