26 C
Lucknow
Sunday, October 19, 2025

कितने अमीर हैं बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल, एक फिल्म की लेते हैं इतनी फीस

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। सनी देओल ‘गदर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया। उन्होंने बड़े बजट की फिल्म ‘जाट’ का हिस्सा बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया। उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से फिल्म पहले दिन ही सिनेमाघरों में भीड़ खींचने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें-हेलेन से होती थी इस एक्ट्रेस की तुलना, अक्षय कुमार की थीं पहली डांसिंग गुरू

कोईमोई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में सनी देओल की कुल संपत्ति 130 करोड़ है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों, ब्रांड और राजनीतिक कार्यों से कमाई की है। इसके साथ ही एक्टर अब एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। सनी देओल के पास मुंबई के पॉश इलाके में उनका एक शानदार बंगला है।

मालाबार हिल्स में प्रॉपर्टी की कीमत करीब 55,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है और इसकी कीमत 2 करोड़ तक है। इसके साथ ही वो मुंबई औऱ पंजाब में और दो प्रॉपर्टी के मालिक है जो 8 करोड़ है। इसके साथ ही उनकी विदेशों में भी प्रॉपर्टी है। सनी देओल के लग्जरी कार कलेक्शन की बात करें तो, लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, पोर्श 911 GT3, मर्सिडीज-बेंज SL500, और ऑडी A8L जैसी कई महंगी और शानदार गाड़ियां शामिल हैं। उनके कलेक्शन में एक विंटेज फिएट 1100 भी है, जो उनकी पहली कार थी

आपको बता दें कि सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है। हालांकि उनका असली नाम लिंडा है और वह और वो लंदन की रहने वाली हैं। सनी देओल ने 1984 में पूजा देओल से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं, करण देओल और राजवीर देओल।

Tag: #nextindiatimes #SunnyDeol #Bollywood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button