स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी Sara Tendulkar के बीच रिलेशनशिप की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ती रहती है। गिल और सारा हाल ही में लंदन में युवराज सिंह के चैरिटी इवेंट के दौरान साथ में दिखे थे। इसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई।
यह भी पढ़ें-ऋषभ पंत की कितनी है प्रॉपर्टी, किन ब्रैंड्स से होती है तगड़ी कमाई
Shubman Gill और सारा के रिलेशनशिप की अफवाह लंबे समय से चल रही है लेकिन दोनों ने इसको लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया है। साथ ही दोनों ने इसको लेकर मना भी नहीं किया है। सारा उम्र में गिल से बड़ी हैं। सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 में हुआ था। वहीं शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1998 को हुआ था। सारा, गिल से 1 साल 10 महीने और 27 दिन बड़ी हैं।
बात अगर सारा की करें तो मॉडल होने के साथ-साथ अपने पिता सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन में डायरेक्टर हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो इंस्टाग्राम के जरिए बड़े-बड़े ब्रान्ड्स के लिए प्रचार करती हैं। वहीं Shubman Gill हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं।

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की पढ़ाई-लिखाई में तो खैर खूब बड़ा फर्क है। गिल जहां सिर्फ 10वीं पास हैं; वहीं सारा तेंदुलकर ने MA किया है, वो भी क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशन के कोर्स में। Shubman Gill की दौलत सारा तेंदुलकर की खुद की दौलत से करीब 75 करोड़ रुपये ज्यादा है। शुभमन गिल की नेटवर्थ 76.5 करोड़ रुपये है, वहीं सारा तेंदुलकर की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये हैं।
Tag: #nextindiatimes #ShubmanGill #SaraTendulkar