नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की मेजबानी के बाद भारी आर्थिक नुकसान से जूझ रहा है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम (Pakistan) का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। लगभग 869 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद पीसीबी को सिर्फ 52 करोड़ रुपये की ही कमाई हुई, जिससे उसे 739 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इस नुकसान की भरपाई के लिए PCB ने घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस में भारी कटौती की है।
यह भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी उठाने से पहले टीम इंडिया ने क्यों पहना सफेद ब्लेजर, ये है वजह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) पाकिस्तान के लिए दोहरी मार साबित हुई। एक तो मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। दूसरा, टूर्नामेंट के आयोजन में भारी खर्च के बाद भी PCB को अपेक्षित लाभ नहीं हुआ, बल्कि भारी नुकसान उठाना पड़ा। इससे PCB की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। PCB ने टूर्नामेंट के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण, आयोजन और अन्य तैयारियों पर कुल 869 करोड़ रुपये खर्च किए।
स्टेडियमों के नवीनीकरण पर ही लगभग 560 करोड़ रुपये खर्च हुए, जो उनके मूल बजट के आधे से भी ज्यादा थे। बाकी 347 करोड़ रुपये टूर्नामेंट की अन्य तैयारियों पर खर्च किए गए। हालांकि मेजबानी फीस और टिकटों की बिक्री से PCB को केवल 52 करोड़ रुपये की ही आमदनी हुई। इस प्रकार PCB को कुल 739 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पाकिस्तान में 29 साल बाद किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट (Champions Trophy) का आयोजन हुआ था। PCB को उम्मीद थी कि इस टूर्नामेंट से उसे अच्छी कमाई होगी। लेकिन नतीजा इसके उलट निकला।

उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के खर्च को आईसीसी (ICC) ने उठाया। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टिकटों की बिक्री के अलावा अन्य माध्यमों से पैसों कमाए। इसके अलावा आईसीसी तकरीबन 3 मिलियन डॉलर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को देगा। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) के आयोजन से हमें काफी वित्तीय मदद मिली। अब हम वर्ल्ड के टॉप-3 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में शामिल हो गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophy #PCB