20 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

कितनी संपत्ति के मालिक हैं जो रूट, जानिए इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ की नेटवर्थ

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट (Joe Root), जिनका पूरा नाम जोसेफ एडवर्ड Root है, उनका जन्म 30 दिसंबर 1990 को शेफील्ड, यॉर्कशायर में हुआ। वह इंग्लैंड के प्रमुख क्रिकेटर हैं और दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। रूट इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें-जानें कितनी होती है क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले स्टंप्स की कीमत?

उन्होंने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और अब तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज़ जो रूट सिर्फ अपने शांत स्वभाव और क्लासिकल बल्लेबाज़ी के लिए ही नहीं, बल्कि करोड़ों की कमाई के लिए भी चर्चा में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा है, जो भारतीय रुपये में करीब 84 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है।

रूट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से सालाना करीब 9 करोड़ रुपये के बराबर सैलरी और मैच फीस मिलती है। जो रूट ने IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपना डेब्यू किया था, जहां उन्हें 1 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा था। इसके अलावा जो रूट कई इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे Adidas और Vitality के विज्ञापन करते हैं, जिससे उन्हें हर साल करोड़ों की इनकम होती है।

लगातार इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहने, ब्रांड डील्स और सोशल मीडिया प्रभाव से उनकी नेट वर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं जो रूट का लाइफस्टाइल भी बिल्कुल रॉयल है। वो इंग्लैंड के शेफ़ील्ड शहर में एक शानदार बंगले में रहते हैं। उनका यह आलीशान घर एक प्राइवेट एस्टेट में बना है, जिसमें बड़ी लाइब्रेरी, मिनी थिएटर, और आउटडोर गार्डन जैसी कई सुविधाएं हैं। उनका कार कलेक्शन कम है लेकिन काफी लग्जरी है।

Tag: #nextindiatimes #JoeRoot #Cricket #Sports

RELATED ARTICLE

close button