16 C
Lucknow
Saturday, November 15, 2025

गाने गाकर कितना कमाती हैं मैथिली ठाकुर, जानें विधायकी में कितना मिलेगा पैसा

बिहार। बिहार चुनाव की काउंटिंग जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे अलीनगर सीट का रोमांच भी चरम पर पहुंच गया है। हर राउंड में तस्वीर बदलती दिख रही है और इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा में हैं लोक गायिका से नेता बनी Maithili Thakur। काउंटिंग के बीच इसी दिलचस्प तुलना ने चुनावी माहौल और गर्म कर दिया है, आइए जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें-दो-दो बार वोट डालने पर कितनी मिलती है सजा? जानें यहां

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग चल रही है और 243 सीटों पर जैसे-जैसे रुझान साफ हो रहे हैं, वैसे-वैसे अलीनगर विधानसभा सीट देशभर में सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है। दरभंगा जिले के अंतर्गत आने वाली यह सीट इस बार सिर्फ राजनीतिक मुकाबले की वजह से नहीं बल्कि एक स्टार उम्मीदवार की वजह से भी चर्चा में है, लोक गायिका मैथिली ठाकुर। बीजेपी ने इस बार उन पर दांव लगाया है जबकि आरजेडी ने अपने अनुभवी नेता बिनोद मिश्रा को मैदान में उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।

मैथिली आज देश-विदेश में पहचाना जाने वाला नाम बन चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक महीने में 12 से 15 लाइव शो करती हैं। उनके एक शो की फीस 5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच होती है। ऐसे में अगर औसत निकाला जाए, तो वह महीने के 60 से 80 लाख रुपये तक आराम से बना लेती हैं। सालाना यह कमाई 7 से 9 करोड़ रुपये के बीच बैठती है।

बिहार में एक विधायक की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है। इसके ऊपर कई तरह के भत्ते मिलते हैं, जिनमें क्षेत्रीय भत्ता 55,000 रुपये, दैनिक बैठक भत्ता 3000 रुपये, पर्सनल असिस्टेंट भत्ता 40,000 रुपये, स्टेशनरी भत्ता 15,000 रुपये शामिल है। इन सबको जोड़ें तो एक MLA की मासिक कमाई लगभग 1,43,000 रुपये से भी अधिक हो जाती है।

Tag: #nextindiatimes #MaithiliThakur #BiharElection2025

RELATED ARTICLE

close button