नई दिल्ली। एक मई से एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM transactions) के नियमों में बदलाव हो रहा है। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के नियमों के मुताबिक फ्री लिमिट (free limit) के बाद एक मई से अब ज्यादा चार्ज देना होगा। प्रति ट्रांजैक्शन यह चार्ज अधिकतम 23 रुपये होगा। इसमें टैक्स (Tax) शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें-मोबाइल में 5G, 4G+ और LTE का क्या होता है मतलब? जानें यहां
दरअसल, हर बैंक अपने हर ग्राहक को एटीएम से पैसे निकालने (ATM transactions) की एक लिमिट तक फ्री सुविधा देता है। इसमें अपने बैंक के एटीएम और दूसरे बैंकों के एटीएम दोनों शामिल हैं। फ्री लिमिट (free limit) के बाद बैंक चार्ज लेना शुरू करता है। एक मई से इस चार्ज में बढ़ोतरी हो रही है। फ्री लिमिट के बाद एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM transactions) पर हर बार 1 मई के बाद प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 23 रुपये का शुल्क देना होगा। इस पर टैक्स अलग से लगेगा। अभी तक यह शुल्क 21 रुपये तक था।

वैसे आपको बता दें कि एटीएम से ट्रांजैक्शन (ATM transactions) के लिए कोई तय फ्री लिमिट नहीं है लेकिन अधिकांश बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने कुछ मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं। अपने बैंक के एटीएम से आमतौर पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं और दूसरे बैंकों के एटीएम पर मेट्रो शहरों में 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन (free transactions) मिलते हैं।
कुछ बैंकों ने अधिकतम ट्रांजैक्शन में छूट दी है। इसमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी शामिल है। एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों पर एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकालने पर ही चार्ज लगेगा। बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट निकालना और पिन बदलना मुफ्त होगा। अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो पैसे निकालने के साथ-साथ बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट निकालने और पिन बदलने पर भी चार्ज लगेगा।
Tag: #nextindiatimes #ATMtransactions #RBI