32.2 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

बिना रिचार्ज कितने दिन तक चालू रहता है SIM? जानिए क्या है नियम

टेक्नोलॉजी डेस्क। भारत में मोबाइल रिचार्ज प्लान्स पिछले साल जुलाई में टैरिफ हाइक के बाद महंगे हो गए हैं। कई यूजर्स सेकेंडरी सिम कार्ड सिर्फ नेटवर्क कवरेज या बैंकिंग सेवाओं के लिए रखते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर रिचार्ज न कराएं तो SIM कितने दिन तक बंद नहीं होगा और इनकमिंग कॉल-SMS मिलते रहेंगे?

यह भी पढ़ें-Samsung का पहला AI लैपटॉप लांच, 27 घंटे तक चलेगी बैटरी

अगर आप लगातार 90 दिनों तक अपनी SIM का इस्तेमाल नहीं करते हैं यानी कोई कॉल, एसएमएस या डेटा यूज़ नहीं होता तो आपका नंबर डिएक्टिवेट कर दिया जाता है। यह नियम सभी बड़ी कंपनियों—जैसे Jio, Airtel और Vi पर लागू होता है। अगर 90 दिन पूरे होने के बाद भी आपके खाते में 20 रुपये से ज्यादा बैलेंस बचा है, तो टेलिकॉम कंपनियां ऑटोमैटिकली 20 रुपये काटकर आपकी नॉन-यूज़ अवधि को 30 दिन और बढ़ा देती हैं।

यह प्रोसेस तब तक चलता है जब तक आपके अकाउंट का बैलेंस 20 रुपये से कम न हो जाए। बैलेंस खत्म होने पर आपका नंबर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। यदि आपकी SIM डिएक्टिवेट हो गई है तो आपको इसे दोबारा चालू कराने के लिए 15 दिन का समय मिलता है। इस अवधि में 20 रुपये का शुल्क देकर नंबर को री-एक्टिवेट कराया जा सकता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका नंबर स्थायी रूप से बंद हो जाएगा।

यानी, Jio, Airtel और Vi यूजर्स बिना रिचार्ज के भी करीब 90 दिन तक इनकमिंग कॉल्स और मैसेज का फायदा उठा सकते हैं लेकिन इस दौरान कोई आउटगोइंग कॉल, डेटा या एसएमएस इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अगर आप अपनी सेकेंडरी सिम को लंबे समय तक चालू रखना चाहते हैं तो समय-समय पर इसका इस्तेमाल करना या न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना ज़रूरी है।

Tag: #nextindiatimes #SIM #Jio #Airtel

RELATED ARTICLE

close button