43.3 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

कितने पढ़े लिखे हैं मायावती के भतीजे आकाश आनंद, जानें कितनी है नेटवर्थ?

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। आकाश आनंद (Akash Anand) को पार्टी का मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर (national coordinator) बनाया गया है। लंबे समय से पार्टी की अंदरूनी कलह के शिकार बने आकाश आनंद की पार्टी में बीते दिनों वापसी हुई थी। आखिर कौन हैं आकाश आनंद और उन्होंने कितनी पढ़ाई की है; आइये आपको इस लेख में बताते हैं।

यह भी पढ़ें-‘पाक बेनकाब’ प्लान ही नहीं; 1994 में भी एकजुट हुई थीं देश की राजनीतिक पार्टियां

आपको बता दें कि आकाश आनंद (Akash Anand), मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उनका जन्म 1995 में नोएडा में हुआ। आकाश ने नोएडा और गुरुग्राम से स्कूली शिक्षा हासिल की। उन्होंने वर्ष 2013 से 2016 के दौरान लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। इंडिया वापस आकर उन्होंने खुद का बिज़नेस शुरू किया और पिता का बिज़नेस भी संभाला। आकाश ने कई बड़ी कंपनियों के साथ काम भी किया।

वर्ष 2016 में आकाश आनंद (Akash Anand) ने सक्रिय राजनीति में आने का फैसला लिया। साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद मायावती उन्हें जनता के सामने लायी थीं। साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने आकाश को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था। इसी समय बसपा (BSP) का सपा के साथ गठबंधन टूट गया था और आकाश आनंद को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर घोषित किया गया।

उस वक्त आकाश आनंद (Akash Anand) की उम्र महज 22 साल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश आनंद की संपत्ति 66 करोड़ रुपये बताई जाती है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने बसपा (BSP) के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ. प्रज्ञा से शादी की है।

Tag: #nextindiatimes #AkashAnand #Mayawati

RELATED ARTICLE

close button