स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI ने पिछले कुछ सालों में खिलाड़ियों की सैलरी में काफी इजाफा किया है, वो चाहे इंटरनेशनल टीम के हो या घरेलू खिलाड़ी, पुरुष हों या महिला क्रिकेटर्स, बीसीसीआई ने हालिया कुछ सालों में खिलाड़ियों की कमाई में बढ़ोतरी की है, जिसकी काफी तारीफ दूसरे देश के खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें-BCCI और ICC में कौन है ज्यादा ताकतवर, जानें दोनों के पास कितना पैसा
हालांकि बीसीसीआई के तहत जितने भी umpire आते हैं, उनकी सैलरी में पिछले 7 साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि बीसीसीआई के अंडर में फिलहाल 186 अंपायर हैं, जिन्हें 4 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। बीसीसीआई ने अंपायर्स को 4 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है। इसके मुताबिक BCCI ने अंपायरों को A+, A, B और C कैटेगरी में बांटा है।

रिपोर्ट के मुताबिक A+ में 9, A में 20, B में 58 और C में फिलहाल 99 अंपायर हैं। जहां तक सैलरी की बात है तो A+ और A में आने वाले अंपायरों को एकसमान 40,000 रुपये एक दिन के मिलते हैं। वहीं B और C कैटेगरी के अंपायरों को एक दिन के 30,000 रुपये मिलते हैं लेकिन ये सैलरी पिछले 7 सालों से नहीं बढ़ा है।
अंपायर बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आपने पहले क्रिकेट खेला हो लेकिन ये जरूरी है कि आपको क्रिकेट के बारे में और उसके नियमों के बारे में पूरी जानकारी हो। इसके अलावा इसके लिए फिटनेस भी बहुत जरूरी होती है क्योंकि अंपायर को पूरे मैच के दौरान खड़े रहना पड़ता है। साथ ही आपकी आईसाइट भी अच्छी होनी चाहिए। अंपायर बनने के लिए आपको स्टेट एसोसिएशन में रजिस्टर कराना होगा। इसके लिए लोकल मैचों में अंपायरिंग का अनुभव होना चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #BCCI #Cricket




