29.3 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

क्रिकेट खिलाड़ियों को कैसे टी20I रैंकिंग देता है ICC? समझें पूरा गुणा-गणित

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टी20I टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है। वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्होंने ICC की टी20I रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा। हैरानी की बात यह है कि एक ने लगभग एक साल से और दूसरे ने पांच महीने से कोई भी टी20I मैच नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें-‘चलो आइसक्रीम खाने…’, रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे किया था रितिका को प्रपोज

मौजूदा ICC टी20I रैंकिंग में अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। ICC रूल के अनुसार कोई खिलाड़ी तभी अपनी रेटिंग गंवाता है जब उसकी टीम टी20 मैच खेले लेकिन खिलाड़ी किसी कारणवश उन मैचों का हिस्सा न हो। तब वह खिलाड़ी अपनी रेटिंग खो देता है। ट्रेविस हेड के केस में यही हुआ।

हेड ने पिछले साल सितंबर से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से 3 पाकिस्तान के खिलाफ और 5 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए हैं। इसके चलते हेड के रेटिंग अंक घटकर 814 हो गए हैं।

खिलाड़ी हर मैच में जैसा प्रदर्शन करता है, उसके प्रदर्शन के आधार पर एल्गोरिथ्म का उपयोग करके गणना की जाती है और खिलाड़ी को अंकों के जरिए रेट किया जाता है। अंकों की गणना करने के पैमाने अलग-अलग होते हैं। विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुए प्लेयर को अंक दिए जाते हैं। जैसे टीम के लिए महत्वपूर्ण समय में योगदान देने पर अधिक अंक प्राप्त होते हैं। जहां से मैच हारा हुआ लग रहा है, अगर खिलाड़ी वहां से रन बनाकर या विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला देता है तो उसे बोनस अंक मिलते हैं।

Tag: #nextindiatimes #ICC #T20IRankings

RELATED ARTICLE

close button