नई दिल्ली। भारतीय संसद (Parliament) को लोकतंत्र का मंदिर माना जाता है। वहां की कार्यवाही को देखना कई लोगों का सपना होता है लेकिन संसद में प्रवेश के लिए कुछ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। कोई भी व्यक्ति बिना वैध पास के संसद में प्रवेश नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़ें-कितने प्रकार के होते हैं ‘संसद सत्र’, जानें क्या होती है सेशन बुलाने की प्रक्रिया
संसद (Parliament) में जिस जगह बैठकर आम पब्लिक कार्यवाही को देखती है उसे पब्लिक गैलरी कहते हैं यह सदन के ऊपर की तरफ होती है और ऐसी ही यहां एक गैलरी होती है जिसका नाम प्रेस गैलरी है जहां मीडिया के लोग कार्यवाही को देख सकते हैं। संसद में एंट्री के लिए पब्लिक गैलरी का पास बनता है जिसे बनवाकर संसद की कार्यवाही देख सकते हैं।
यह पास संसद सचिवालय द्वारा जारी किया जाता है लेकिन इसके लिए आमतौर पर किसी सांसद की सिफारिश की आवश्यकता होती है। यदि आप अपने क्षेत्र के लोकसभा या राज्यसभा सांसद को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं तो वे आपके लिए यह पास बनवाने में मदद कर सकते हैं। सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों, स्कूली बच्चों या समूहों के लिए पास की सिफारिश कर सकते है।

पास बनवाने की प्रक्रिया शुरू होती है एक आवेदन पत्र से, जो Parliament सचिवालय के सूचना कार्यालय में उपलब्ध होता है। इस फॉर्म में सांसद को आवेदक का विवरण देना होता है, जैसे नाम, पता और पहचान पत्र की जानकारी। यह पास आमतौर पर एक निश्चित समय अवधि, जैसे दो घंटे, के लिए वैध होता है और केवल एक बैठक के लिए जारी किया जाता है। प्रत्येक सांसद एक दिन में अधिकतम चार व्यक्तियों के लिए पास की सिफारिश कर सकता है। यदि समूह में प्रवेश की बात हो, तो इसके लिए अलग प्रक्रिया होती है।
Tag: #nextindiatimes #Parliament #MonsoonSession