मुंबई। T20 World Cup सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में से एक है। करोड़ों लोग टीवी, मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर इस टूर्नामेंट को देखते हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐड करना किसी भी ब्रांड के लिए अपनी पहचान को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाने का बड़ा मौका बन जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में आप अपने ब्रांड का प्रमोशन कैसे करा सकते हैं?
यह भी पढ़ें-T20 World Cup करवाने में कितने पैसे होते हैं खर्च, कैसे मिलती है इसकी मेजबानी
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आपके ब्रांड का वीडियो प्रमोशन भी करा सकते हैं। यह टी 20 वर्ल्ड कप का डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म होने के कारण यहां वीडियो ऐड को करोड़ों व्यूज मिलते हैं। इसके अलावा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बैनर ऐड भी करवा सकते हैं। इसमें मैच देखते समय स्क्रीन पर दिखने वाले बैनर ब्रांड को लगातार विजिबिलिटी देते हैं।

इसमें एडवर्टाइजमेंट के लिए सीधे प्लेटफार्म से या फिर एक्सपीरियंस स्पोर्ट्स मार्केटिंग एजेंसी के जरिए काॅन्टेक्ट किया जा सकता है। डिजिटल और टीवी ब्रॉडकास्ट से जुड़े अधिकार आईसीसी और उससे जुड़े ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के पास होते हैं। वहीं एडवरटाइजमेंट एजेंसियां ब्रांड को सही प्लेटफॉर्म, सही फॉर्मेट और सही बजट में कैंपेन प्लान करके देता हैं।
टी 20 वर्ल्ड कप में एडवर्टाइजमेंट का खर्च प्लेटफाॅर्म, ऐड फॉर्मेट और मैच की अहमियत पर निर्भर करता है। टीवी और ओटीटी पर लाइव मैच के दौरान एडवर्टाइजमेंट के कीमत ज्यादा होती है जबकि डिजिटल बैनर और सोशल मीडिया कैंपेन टीवी की अपेक्षाकृत कम बजट में भी किया जा सकते हैं। इसके अलावा एजेंसियों के जरिए ब्रांड अपने बजट के अनुसार पैकेज चुन सकते हैं, जिसमें वीडियो ऐड, बैनर, कनेक्टेड टीवी और स्पॉन्सरशिप जैसे ऑप्शन शामिल होते हैं।
Tag: #nextindiatimes #T20WorldCup #advertisement




