लखनऊ। लखनऊ-बिजनौर रिंग रोड पर आज दोपहर 1 बजे भीषण सड़क हादसा (accident) हो गया। इस दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस (police) तीनों के शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। घटना के बाद बिजनौर रिंग रोड (Bijnor Ring Road) पर भीषण जाम लग गया।
यह भी पढ़ें-KKR और LSG होगी आमने-सामने, लखनऊ को इस खिलाड़ी की खलेगी कमी
दरअसल थाना बिजनौर (Bijnor) क्षेत्र के अलीनगर खुर्द इलाके में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक घुस गया। इस हादसे (accident) में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (police) तीनों मृतकों के शवो को बाहर निकाल पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेजा गया।

ग्राम अलीनगर खुर्द थाना बिजनौर (Bijnor) लखनऊ के पास खराब खड़े ट्रक UP78 GN 6825 जिसमें मोरंग लगी हुई थी, को पीछे से आ रही ट्रक संख्या RJ52 GA 1696 ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक का पंचर बना रहे सफीक अहमद उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम माचा थाना मौदहा जिला हमीरपुर ट्रक के नीचे दब गया तथा मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। लेबर रामसेवक पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम हीराखेड़ा थाना सोहरामऊ उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ट्रक संख्या RJ52 GA 1696 ,जो गुजरात से टाइल्स लादकर नेपाल जा रही थी, के चालक महेंद्र जांगिड़ उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र पूरणमल जांगड़ निवासी ग्राम थानागाजी जिला अलवर राजस्थान तथा राजू सैनी उम्र 40 वर्ष पुत्र सिंबूदयाल सैनी निवासी उपरोक्त दोनों व्यक्ति (accident) में दोनों ट्रक के बीच में दब गए तथा दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई l

पुलिस (police) के पहुँचने के बाद मौके से जेसीबी और हाइड्रा की मदद से दबे हुए व्यक्तियों के शव को निकाल कर PGI ट्रामा सेंटर लखनऊ भिजवाया गया है I घटनास्थल (accident) पर मौके पर एसीपी कृष्णा नगर, एडीसीपी दक्षिणी महोदय ,थाना प्रभारी सरोजिनी नगर, थाना प्रभारी पीजीआई ,थाना प्रभारी बंथरा भी मौजूद रहेl मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है l
(रिपोर्ट-राजेश कुमार, लखनऊ )
Tag: #nextindiatiemes #accident #lucknow #bijnor