34 C
Lucknow
Saturday, May 18, 2024

एटा में भीषण सड़क हादसा, झपकी ने ले ली दो मासूम समेत 4 लोगों की जान

Print Friendly, PDF & Email

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (accident) हो गया। थाना पिलुआ क्षेत्र में तेज रफ्ता कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे (accident) में बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक और घायल मैनपुरी (Mainpuri) जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-एटा में बाइक और कैंटर की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

ये हादसा थाना पिलुआ क्षेत्र में सुन्ना नहर के पास हुआ। बताया गया है कि पूरा परिवार नोएडा से मैनपुरी (Mainpuri) लौट रहा था। उसी दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। कार की रफ्तार अधिक थी इस वजह से वो काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। हादसे (accident) के बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गई।

मृतक मैनपुरी (Mainpuri) जिले के रहने वाले थे और नोएडा में नौकरी करते हैं। परिवार में शादी में शामिल होने के लिए मैनपुरी (Mainpuri) जा रहे थे। सड़क हादसे (accident) में कुलदीप पुत्र विनोद (21), नित्या (1) व आराध्या( 6) पुत्री रवि सभी निवासी सथिनी दलितपुर थाना दन्नाहार मैनपुरी (Mainpuri), गुलशन पुत्र रामअवतार (23) निवासी व्यूति कलां थाना एलाऊ मैनपुरी की मौत हो गई। इनके साथ रंजना, आदित्य, रवि और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया, जिस घर में शादी थी वहां मातम पसर गया। होने वाले दूल्हे की मौत से परिवार ही नहीं गांव में भी मातम पसर गया। उधर मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे (accident) का संज्ञान लेते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

(रिपोर्ट-हर्ष द्विवेदी, एटा )

Tag: #nextindiatimes #etah #accident #Mainpuri

RELATED ARTICLE