चंडीगढ़। श्री फतेहगढ़ साहिब में आज सुबह 4 बजे दो मालगाड़ी (goods train) आपस में टकरा गई। इनमें से एक का इंजन पलट गया और साइड ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। इस हादसे (accident) में मालगाड़ी (goods train) के दो पायलट घायल हो गए। उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल (Hospital) में रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें-बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, घंटों खड़ी रही ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार हादसा (accident) फतेहगढ़ साहिब के माधोपुर के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मालगाड़ियों (goods train) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती वीडियो में दिख रहा है कि एक मालगाड़ी (goods train) दूसरी के ऊपर चढ़ गई है। डिब्बों को काफी नुकसान पहुंचा है और उनके पहिए निकलकर ट्रैक और आस-पास बिखर गए हैं। उनमें लदा सामान भी बिखर गया है।
गनीमत रही कि एक मालगाड़ी (goods train) के डिब्बे गिरकर बगल की पटरी पर चल रही यात्री ट्रेन से टकरा गए। हादसे में अभी तक किसी यात्री (passenger) के हताहत होने की खबर नहीं है। दोनों घायल लोको पायलटों (loco pilots) को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी होते रेलवेै के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और रूट पर यातायात सुचारू करने का काम शुरू कर दिया गया है।
हादसे के बाद रेल विभाग (railway department) विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रहा है। जांच का मुख्य बिंदु यह है कि जब एक मालगाड़ी (goods train) पहले से ही लाइन पर खड़ी थी, तो दूसरी ट्रेन उसी लाइन पर कैसे आ गई? साथ ही अगर मालगाड़ी (goods train) को उसी लाइन पर आने का सिग्नल मिला था, तो चालक सामने खड़ी दूसरी ट्रेन को क्यों नहीं देख पाया। हादसे के पीछे लापरवाही की जांच की जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #goodstrain #accident