एटा। एटा (Etah) में आज एक भीषण सड़क हादसा (accident) हो गया। यहां कार और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस हादसे (accident) में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अभी 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज (medical college) में भर्ती कराया है। पूरी घटना थाना रिजोर क्षेत्र के ईसन नदी के पास की है।
यह भी पढ़ें-एटा में नहर किनारे मिला महिला व बच्चे का शव, हत्या की आशंका
मृतक लोग शिकोहाबाद और मैनपुरी (Mainpuri) के रहने वाले हैं। घायलों को आगरा (Agra) भेजा गया है। जबकि मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। दरअसल रविवार को गंगा दशहरा पर कार सवार लोग गंगा स्नान के लिए सोरों गए थे; जहां से वापस लौट रहे थे। एटा (Etah) की ओर से जा रही कार जैसे ही गांव बाकलपुर ईशन नदी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली से उसकी टक्कर (accident) हो गई।

कार में गोविंद और उनकी पत्नी पिंकी व मां सरला देवी निवासी नेहरू पैलेस शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद, दया पुत्री राकेश निवासी जगदीशपुरा आगरा, गिरीश चंद्र निवासी गांव ढांडरी सिरसागंज मैनपुरी (Mainpuri) सवार थे। इनमें से सरला, पिंकी और गिरीश चंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि गोविंद और 16 वर्षीय दया गंभीर रूप से (accident) में घायल हुए हैं। घायलों को आगरा (Agra) रेफर किया गया है।
ट्रैक्टर (tractor) चालक के बारे में बताया गया है कि (accident) के बाद वह मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश सिंह, एडिशनल एसपी धनंजय कुशवाहा मौके पर पहुंच गए। हादसे (accident) के बाद शिकोहाबाद और मैनपुरी से तमाम लोग पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। मेडिकल कॉलेज (medical college) में कोहराम मचा हुआ है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #etah #accident