39.5 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

बंगाल में भीषण रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस में जा घुसी मालगाड़ी; 5 की मौत

बंगाल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रंगापानी स्टेशन के पास आज सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchenjunga Express) को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

यह भी पढ़ें-झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, हिरासत में आरोपी

हादसे में 5 यात्रियों (passengers) की मौत और लगभग 30 यात्रियों के घायल होने की भी खबर है। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास हुआ है। दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने के मुताबिक दुर्घटना में पांच यात्रियों (passengers) की मौत हो गई है। 20-25 घायल हैं। स्थिति गंभीर है। उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) से टकरा गई।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं।

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब मालगाड़ी से टकराई है।

Tag: #nextindiatimes #KanchenjungaExpress #Jalpaiguri

RELATED ARTICLE

close button