ऑटो डेस्क। होंडा ने मलेशिया में अपनी एडवेंचर-स्टाइल स्कूटर 2025 Honda ADV 350 को पेश किया है। जापानी बाइक निर्माता कंपनी ने इस स्कूटर को कुछ हल्के लेकिन जरूरी अपडेट्स दिए है। वहीं यह एडवेंचर-स्टाइल स्कूटर पहले से ही कई बेहतरीन फीचर्स से साथ आती है।
यह भी पढ़ें-दमदार है सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी मिलेगी रेंज
एडवेंचर-स्टाइल मैक्सी-स्कूटर 2025 Honda ADV 350 को नया पांच-इंच कलर TFT-LCD स्क्रीन दी गई है, जिसमें होंडा रोडसिंक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इस फीचर की मदद से आप अपना स्मार्टफोन इसके स्क्रीन से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा रियर शॉक एब्जॉर्बर्स के लिए एक रिमोट प्रीलोड एडजस्टर भी शामिल किया गया है।

साथ ही अंडर-सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट के लिए एक LED लाइट और ऑटो-कैंसिलिंग इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। इसमें 48-लीटर की बड़ी अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है, जिसमें दो फुल-फेस हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं। इसके अलावा Honda ADV 350 में सामने एक बंद ग्लोव बॉक्स है, जिसमें एक USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
इस एडवेंचर-स्टाइल मैक्सी-स्कूटर में 330 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 28.8 bhp की पावर और 31.5 Nm का टॉर्क जरनेट करता है। यह इंजन अंडरबोन चेसिस में स्थित है और USD फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक्स पर सस्पेंडेड है। इसमें ब्रेकिंग के लिए 256mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक दी गई है, जो क्रमशः 15-इंच फ्रंट और 14-इंच रियर व्हील से जुड़े हैं।
Tag: #nextindiatimes #Honda #2025HondaADV350