28.3 C
Lucknow
Friday, July 11, 2025

सस्ती हुई Honda की इलेक्ट्रिक एक्टिवा, देखें इसके फीचर्स

ऑटो डेस्क। Honda Activa e हाल ही में भारतीय बाजार (Indian market) में लॉन्च हुआ है। यह अब पहले से ज्यादा किफायती हो गया है। इसे बैटरी एज़ अ सब्सक्रिप्शन’ प्लान के साथ पेश करती है। अब इसे और ज्यादा किफायती बनाने के लिए Lite’ प्लान (subscription plan) पेश किया है। यह उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जिनकी रोजाना की ड्राइविंग कम होती है।

यह भी पढ़ें-खरीदें प्रदूषण न करने वाली ये Electric Cars, रेंज सस्ती और फीचर्स हैं दमदार

Honda एक्टिवा ई बैटरी रेंटल एक्स-शोरूम कीमतें भारत में 1.17 लाख रुपये और 1.52 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे बैटरी स्वैपिंग सिस्टम के साथ लेकर आया गया है। इसे आप घर पर या डीसी चार्जिंग स्टेशनों पर चार्ज नहीं किया जा सकता है। केवल बैटरी स्वैप किया जा सकता है। यह कई लोगों के लिए महंगा साबित हो सकता है, क्योंकि बेस BaaS प्लान बेसिक प्लान में 35 kWh प्रति माह तक के लिए 1,999 रुपये से शुरू हुए और एडवांस प्लान में 82 kWh प्रति माह तक के लिए 3,599 रुपये थे।

होंडा (Honda) ने एक्टिवा ई के लिए एक नया लाइट प्लान लेकर आई है। इसकी कीमत 20 kWh तक के लिए 678 रुपये है। ये BaaS प्लान एक्टिवा ई की बेस कीमत के ऊपर काम करते हैं और देश में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया द्वारा बनाए रखे जाते हैं। इस प्लान को फिलहाल बेंगलुरू में शुरू किया गया है।

होंडा (Honda) का इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें स्वैपेबल बैटरी दी गई है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 102 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। इसमें TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन और नेविगेशन जैसी जानकारी देता है। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और ECON दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #automobile #HondaActivae

RELATED ARTICLE

close button