डेस्क। TVS Jupiter और Honda Activa भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे पॉपुलर स्कूटर हैं। दोनों ही स्कूटर किफायती डिजाइन और पावरफुल इंजन (engine) के साथ आते हैं। ये दोनों ही स्कूटर अपने-अपने फायदे और सुविधाओं के साथ आते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों (TVS Jupiter Vs Honda Activa) में कौन सी स्कूटी ज्यादा बेहतर है।
यह भी पढ़ें-5 मिनट की चार्जिंग में ही 400 KM. तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत केवल इतनी
Honda Activa के डिजाइन की बात करें तो इसके डिजाइन में समय-समय पर हल्के अपडेट्स जरूर हुए हैं, इसके बावजूद इसने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को पहले की तरह ही बनाए रखा है। इसमें 109.51cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो OBD-2B मानकों को पूरा करता है। इसका इंजन 7.8PS की पावर और 9.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन काफी स्मूथ और रिफाइंड है।
TVS Jupiter को हाल ही में बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया है, जिसकी वजह से इसका डिजाइन पहले के मुकाबले ज्यादा मॉडर्न और अट्रैक्टिव लगने लगा है। इसमें 113.3cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो OBD-2B मानकों को पूरा करता है। इसका इंजन 8.02PS की पावर और 9.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें TVS iGo Assist फीचर दिया गया है, जो एक्स्ट्रा 0.6Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Honda Activa में एलईडी हेडलाइट के साथ हालेजन इंडिकेटर्स और टेल लाइट दिया गया है। इसमें OBD-2B अनुपालन वाला 4.2-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट सपोर्ट करता है। TVS Jupiter में एलईडी लाइटिंग और एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है, जो ब्लूटूथ के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं देता है।
Tag: #nextindiatimes #HondaActiva #TVSJupiter