37.1 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

ओलंपिक में पदक जीत लौटे हॉकी प्‍लेयर्स, एयरपोर्ट पर हुआ भव्‍य स्‍वागत

नई दिल्ली। पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में कांस्य पदक जीतकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Hockey players) रविवार अमृतसर पहुंची। अमृतसर एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का ढोल के साथ भव्य स्वागत हुआ। भारतीय खिलाड़ियों (Hockey players) के इंतजार में फैंस सुबह से ही एयरपोर्ट (airport) के बाहर जमा हो गए थे।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

वहीं पंजाब सरकार (Punjab government) की ओर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ भी टीम का स्वागत करने पहुंचे। भारतीय टीम में अमृतसर (Amritsar) के टीम (Hockey players) के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह और जर्मनजीत सिंह खेले थे। एयरपोर्ट (airport) पर स्वागत के बाद टीम श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक हुई।

खिलाड़ियों को पंजाब सरकार (Punjab government) द्वारा मिलने वाली इनाम राशि पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress government) में खिलाड़ियों को ढाई ढाई करोड़ रूपया मिलता था, जबकि वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ एक एक करोड़ रूपया ही दे रही है, तो वहीं खिलाड़ियों के परिवारों ने भी राशि बढ़ाने की मांग की है।

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भारतीय हॉकी टीम (Hockey players) के खिलाड़ियों से मिलते हुए एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने हॉकी प्‍लेयर्स को दी बधाई। उन्‍होंने कहा कि मैं खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। खिलाड़ियों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। यह गर्व की बात है कि एक राज्य (पंजाब) के 10 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में खेले और पदक जीतकर लौटे। हॉकी टीम (Hockey players) के लग‍भग खिलाड़ी पंजाब से ही हैं। वहीं पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान भी पेरिस जाने वाले थे लेकिन मंजूरी न मिलने पर उनका दौरा रद हो गया।

Tag: #nextindiatimes #Hockeyplayers #airport

RELATED ARTICLE

close button