31 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

‘इनके दिमाग में गंदगी भरी…’, रणवीर इलाहाबादिया को SC की फटकार

नई दिल्ली। यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) में पेरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई हुई। रणवीर इलाहबादिया ने शो पर जो बयान दिया, उस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें-अश्लील टिप्पणी विवाद पर एक्शन, Ranveer Allahabadia के घर पहुंची मुंबई पुलिस

वहीं कोर्ट (Supreme Court) ने रणवीर (Ranveer Allahbadia) द्वारा किए गए कमेंट्स पर फटकार भी लगाई। कोर्ट ने कहा कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्या सुनें। पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें। आप, लोगों के माता-पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में कुछ गंदगी है। अदालत ने कहा कि जांच में शामिल होने में बाधा डालने वाले किसी भी खतरे के मामले में उन्हें जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र और असम की स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की स्वतंत्रता होगी।

अदालत (Supreme Court) ने आगे कहा,” जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा।” कोर्ट ने रणवीर (Ranveer Allahbadia) को आदेश दिया है कि वो बिना उनकी इजाजत लिए देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। यूट्यूबर को उनका पासपोर्ट पुलिस थाने में जमा करने को कहा गया है।

हालांकि कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। वहीं, कोर्ट ने FIR को एक साथ जोड़ने की उनकी याचिका पर नोटिस भी जारी किया और महाराष्ट्र, असम और जयपुर में दर्ज एफआईआर पर गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी। कोर्ट ने रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया।

Tag: #nextindiatimes #RanveerAllahbadia #SupremeCourt

RELATED ARTICLE

close button