27.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

कनाडा में मंदिर में घुसकर हिंदुओं पर हमला, भारतीय उच्चायोग का फूटा गुस्सा

डेस्क। कनाडा (Canada) के एक हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हमला किया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर (Hindu temple) की है। वहीं कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने इस घटना की निंदा की है। ट्रूडो के साथ कई नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

यह भी पढ़ें-लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल, 10 लाख का ईनाम घोषित

इस हमले के बाद हिंदू फोरम कनाडा (Canada) ने घटना का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने मंदिर में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर हमला किया। पिछले साल भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं, जैसे विंडसर में एक हिंदू मंदिर (Hindu temple) पर भारत विरोधी पेंटिंग बनाई गई थी। ऐसी घटनाएं धार्मिक असहिष्णुता और कट्टरपंथ के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती हैं। इस तरह के हमलों ने भारत-कनाडा संबंधों को प्रभावित किया है।

कनाडा (Canada) के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हुए हिंसक हमले के तुरंत बाद ओटावा (Ottawa) में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) का बयान सामने आया है। मंदिर के पास एक वाणिज्य दूतावास शिविर आयोजित किया जा रहा है और यह सब उसी दौरान हुआ। उच्चायोग ने कहा कि ये बेहद परेशान करने वाला है और नियमित वाणिज्य दूतावास कार्य के दौरान इस तरह के “व्यवधान” की अनुमति दी जा रही है।

भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) का यह बयान भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर उठे कूटनीतिक तनाव के बीच आया है। बता दें कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद भारत ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था और कनाडा पर कड़ा एक्शन लिया था।

Tag: #nextindiatimes #Canada #hindutemple #IndianHighCommission

RELATED ARTICLE

close button