कनाडा। कनाडा (Canada) में स्वामीनारायण संप्रदाय के हिंदू मंदिर (Hindu temple) को नुकसान पहुंचाया गया है। मंदिर की दीवारों पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र के बारे में अपमानजनक बातें लिखी गई हैं। इसके साथ ही कनाडा (Canada) के एक सांसद को भी निशाना बनाया गया है। ब्रिटिश कोलंबिया के एडमोंटन स्थित हिंदू मंदिर (Hindu temple) की दीवारों पर पीएम मोदी को आतंकवादी और कनाडा का विरोधी लिख दिया गया।
यह भी पढ़ें-टोरोंटो जाने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी
कनाडा (Canada) के सांसद चंद्रा आर्या ने मंदिर पर हमले को मुद्दा उठाया है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों इस मुद्दे को गंभीरता से लेने को कहा है। कनाडा (Canada) में खालिस्तानी चरमपंथियों के उभार के बाद से हिंदू मंदिरों (Hindu temple) पर हमलों में तेजी आई है। कनाडा (Canada) और अमेरिका में सक्रिय खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सार्वजनिक रूप से हिंदुओं को भारत वापस जाने को कहा था।
तोड़फोड़ के अलावा मंदिर (Hindu temple) की दीवारों पर हिंदूफोबिक भित्ति चित्र बनाए गए हैं। खालिस्तानी समर्थकों पर इसके आरोप लग रहे हैं। कनाडा (Canada) के विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से इस चरमपंथी विचारधारा के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
पिछले साल कनाडा (Canada) में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के कई मामले सामने आए। लक्ष्मी नारायण मंदिर को निशाना बनाया गया। मंदिर (Hindu temple) के गेट और पीछे की दिवार पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपका दिए गए थे। इस पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी तस्वीर लगी थी। सरे का लक्ष्मी नारायण मंदिर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है।
Tag: #nextindiatimes #Canada #Hindutemple