36.4 C
Lucknow
Friday, July 4, 2025

JNU में जल्द शुरू होगा हिंदू, बौद्ध और जैन स्टडी सेंटर; ऐसे मिलेगा प्रवेश

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यानी JNU में जल्द ही हिंदू स्टडी, बौद्ध स्टडी और जैन स्टडी के लिए केंद्र (study centers) बनाएं जाएंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। JNU ने इसके लिए एक नोटिस (notice) भी जारी किया है। ये नोटिस रजिस्ट्रार (Registrar) की ओर से जारी किए गए हैं। तीनों अध्ययन केंद्र संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान के तहत स्थापित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-JNU के पूर्व छात्र उमर खाल‍िद को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

हाल में इसके लिए एकाडमिक काउंसिल ने इसके लिए एक मीटिंग की थी, जिस पर अब मुहर लगा दी गई है। NEP 2020 के तहत शिक्षा में टीचिंग-लर्निंग और रिसर्च में इनोवेशन लाने के लिए ये तीनों केंद्र बनाए जा रहे हैं। नोटिस (notice) में कहा गया कि 29 जून को एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने अपनी एक बैठक में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 और इंडियन नॉलेज सिस्टम का पता लगाने और यूनिवर्सिटी (JNU) में इसके आगे कार्यान्वन के लिए गठित समिति ने सिफारिश की मंजूरी दी है।

JNU यूनिवर्सिटी और संस्कृत स्कूल और इंडिक स्टडीज में सेंटर ऑफ हिंदू स्टडीज, सेंटर फॉर बुद्ध स्टडीज और सेंटर फॉर जैन स्टडीज (study centers) स्थापित किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि तीनों स्टडी केंद्र (study centers) से छात्र मास्टर की डिग्री और पीएचडी कर सकेंगे। इनमें एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी, CUET) के जरिए होंगे।

तीनों स्टडी केंद्र (study centers) संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान में शुरू होंगे। इसके बाद इनके लिए अलग से इंफास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। इसके लिए अगले सेशन से परीक्षा देने वाले स्टूडेंड यहां पर एडमिशन ले सकेंगे। शुरुआत में तीनों केंद्रों में 20-20 सीटें होंगी फिर इसके बाद इनमें सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्राचीन भारतीय परंपरा में शोध कार्यों को बढ़ावा देने का प्रयास JNU प्रशासन कर रहा है।

Tag: #nextindiatimes #studycenters #JNU

RELATED ARTICLE

close button