43.3 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान, पलक तक के बाल झड़े; किया इमोशनल पोस्ट

मुंबई। एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) कैंसर (cancer) जैसी भयानक बीमारी के असहनीय दर्द से जूझ रही हैं। इस बीमारी के कारण बालों के बाद उनकी पलकें (eyelashes) भी झड़ गई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस (Hina Khan) ने उन्होंने अपनी आंख पर बचे एक पलक के बाल की फोटो (photo) शेयर की और अपने फैन्स से प्रार्थना करने को कहा। वहीं उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ नेटिजन्स ने भी उनकी बहादुरी को सलाम किया है।

यह भी पढ़ें-ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने कटवाए बाल, मां का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ नेटिजन्स ने भी उनकी बहादुरी को सलाम किया है। एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) ने अपनी पलक के आखिरी बालों की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने कैंसर (cancer) के दर्द को बयां किया है। बता दें, हिना खान ने पलक (eyelashes) के बाल को लेकर लिखा कि, यह एक वक्त खूबसूरत ब्रिगेड का हिस्सा था, जो मेरी आंखों को सुंदर बनाती थी। मेरी लंबी और सुंदर पलकें… यह बहादुर, अकेली योद्धा मेरी आखिरी पलक, जिसने मेरे साथ बहुत कुछ लड़ा है। कोई ना सब ठीक हो जाना है।

उन्होंने यह कहकर सांत्वना दी कि बीमारी से लड़ने की प्रेरणा उनकी पलक के बचे हुए बाल ही हैं। उन्होंने फैंस से प्रार्थना करने के लिए भी लिखा है। बता दें हिना खान (Hina khan) ने इस साल जुलाई में एक Instagram पोस्ट में अपने कैंसर (cancer) का खुलासा किया था। साथ ही हिना खान ने लिखा था, “सभी को नमस्कार, हाल की अफवाहों को संबोधित करने के लिए, मैं उन सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार शेयर करना चाहती हूं, जो मुझसे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज तीन स्तन कैंसर का पता चला है।”

लंबे वक्त से वो हर Instagram पोस्ट के साथ कुछ नया शेयर कर रही हैं। कैंसर (cancer) के ट्रीटमेंट के बाद उन्हें काफी परेशानियां हो रही हैं। कभी खाने में दिक्कत तो कभी पैरों में दर्द, बावजूद इसके वो लगातार काम कर रही हैं। कैंसर से पहले ही (Hina Khan) ने एक शो के लिए हामी भर दी थी, जिसे पोस्टपोन करने की बजाय इसका हिस्सा बनने की सोची। हालांकि लंबे वक्त तक खड़े होने में दिक्कत न हो इसलिए साड़ी के नीचे जूते पहने दिखीं। इसके लिए उन्होंने मसाबा गुप्ता से माफी भी मांगी थी।

Tag: #nextindiatimes #HinaKhan #cancer

RELATED ARTICLE

close button