रोहतक। कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Narwal Murder Case) की हत्या मामले में एक बंद पड़ी अलमारी (cupboard) का जिक्र हो रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तमाम राज बंद पड़ी अलमारी में छिपे हो सकते हैं। यह अलमारी हत्या के बाद से बंद पड़ी है। आरोपित ने जब गहने व जरूरी सामान अलमारी से निकाले थे, तो वह अलमारी (cupboard) की चाबी भी साथ ले गया था और चाबियों को बाहर फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें-…इसलिए हुई थी हिमानी की हत्या, गिरफ्तार आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
अब पुलिस आरोपित सचिन से रिमांड के दौरान यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित ने मृतका की अलमारी (cupboard) की चाबी को कहां फेंका है और वह कहां-कहां पर गया है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही हैं। अभी पुलिस आज यानी बुधवार को क्राइम सीन रि-क्रिएट करेगी। मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे हिमानी (Himani Murder Case) का अंतिम संस्कार किया गया था।

दरअसल हिमानी (Himani Murder Case) का शव एक मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में सूटकेस में मिला था। आरोपी 1 मार्च को दिल्ली से गुरुग्राम के सुभाष चौक पहुंचा और वहां एक होटल-गेस्ट हाउस में रात को ठहरा था। 2 मार्च को वह गुरुग्राम से अपनी बहन के घर नजफगढ़ के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ख्याल आया कि कहीं इस केस में उसकी बहन न फंस जाए, इसलिए रास्ते से ही लौट आया और मुंडका से दूसरी जगह भागने का प्लान बनाया, मगर जब तक दिल्ली एसटीएफ उसके मोबाइल की लोकेशन से उस तक पहुंच चुकी थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिमानी (Himani Narwal) से विवाद के बाद उसने चाकू के बल पर उसके हाथ बांध दिए थे। इस दौरान दोनों में काफी विवाद हुआ था और वह सचिन की करतूत को पुलिस को बताकर उसे सबक सिखाने की बात कह रही थी जबकि वह लगातार उसे डरा-धमकाकर चुप कराने के लिए दबाव बना रहा था।
Tag: #nextindiatimes #HimaniMurderCase #police