शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला सहित कई जगहों पर बर्फबारी (snowfall) का क्रम लगातार जारी है। बर्फबारी (snowfall) होने से तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे चला गया है। वहीं क्रिसमस (Christmas) की छुट्टियों के लिए स्थानों पर आने वाले पर्यटकों (tourists) में खुशी है और वाहनों के लिए संकट भी। लोगों को शिमला, मनाली और हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटक केंद्रों में ‘व्हाइट क्रिसमस’ का अनुभव हो रहा है।
यह भी पढ़ें-क्या है ‘क्रिसमस ट्री’ का असली नाम, यीशु से क्या है इसका कनेक्शन, पढ़ें यहां
बर्फबारी (snowfall) के कारण 223 सड़कें बंद हो गई हैं। होटल बुकिंग में वृद्धि हुई है। वहीं, वाहन फिसलने की घटनाओं के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। हिमपात (snowfall) देखने की चाह में दिल्ली से मनाली आ रहे पर्यटक (tourists) की कार हादसे में मौत हो गई। सोमवार को इनकी कार हनोगी पुल से नाले में जा गिरी थी। हादसे में पांच सवार घायल हुए थे, जिनमें एक हिमांशु ने मंगलवार को जोनल अस्पताल मंडी में दम तोड़ दिया। कार नंबर डीएल-09सीबीजी-2332 में पांच पर्यटक सवार थे।
सोमवार को दिल्ली से मनाली जाते समय सुबह के समय हनोगी नाले के पास पहुंचते ही कार मोड़ पर सड़क से सीधे नाले से नीचे जा गिरी थी। लाहुल में सिस्सू से कोकसर तक व अटल टनल (Atal Tunnel) रोहतांग के साउथ पोर्टल में फंसे पर्यटकों (tourists) को निकालने के लिए पुलिस ने रातभर अभियान चलाया। बर्फ वाली जगह मिट्टी डालकर वाहनों को निकाला गया। 17 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन में 1200 वाहनों व 7000 पर्यटकों को निकाला गया।
लाहुल व मनाली पुलिस के जवान पहुंचने पर पर्यटकों का हौसला बढ़ गया। अधिकतर पर्यटक टनल के अंदर फंस गए, जिससे भगदड़ वाली स्थिति बन गई। इस बीच पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला और उन्हें गाड़ी में ही बैठे रहने के लिए कहा। कुछ पर्यटक (tourists) चार किलोमीटर पैदल चलकर धुंधी पुल पहुंचे। वहां से फोर बाय फोर वाहनों (इंजन से सभी पहियों को शक्ति मिलती है) से होटलों तक पहुंचे। अधिकतर पर्यटकों ने वाहनों में बैठकर ही रात बिताई।
Tag: #nextindiatimes #snowfall #tourists #Christmas