एटा। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (accident) सामने आया है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के विरामपुर के समीप हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने महिला (woman) को रौंद दिया। हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है और सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-खेत की पैमाइश करने गई टीम पर महिलाओं ने बोला हमला, मुकदमा दर्ज
दरअसल पिलुआ थाना क्षेत्र के इमलिया निवासी 50 वर्षीय ओम प्रभा पत्नी सतेंद्र सिंह बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने बेटे विनय के साथ काम से जा रही थी। अचानक उनकी बाइक पंचर हो गई, जिसके बाद बेटा बाइक का पंचर ठीक कर रहा था और महिला सड़क किनारे पैदल जा रही थी। इस दौरान सड़क किनारे खड़ा एक आवारा सांड महिला (woman) पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए महिला भागी, लेकिन तभी तेज रफ्तार ट्रक (truck) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें महिला को सांड से बचने के लिए भागते हुए और फिर तेज रफ्तार ट्रक (truck) के नीचे आने की घटना दिखाई दे रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है। महिला (woman) की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रक (truck) चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर ट्रक और चालक की तलाश कर रही है। महिला (woman) के निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का कहना है कि इस हादसे ने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #woman #accident