एटा। एटा (Etah) में तेज रफ्तार ट्रक ने पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस (roadways bus) में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद रोडवेज बस (roadways bus) नीचे खड्डे में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सूचना पर मौके पर एटा एसएसपी (Etah SSP) पहुँच गए।
यह भी पढ़ें-एटा के केंद्रीय विद्यालय में गर्मी और उमस से 30 बच्चे बेहोश, मचा हड़कंप
दरअसल एटा जनपद के हाईवे पर आज सुबह लगभग 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस (roadways bus) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भयंकर टक्कर (accident) के कारण बस (roadways bus) के 11 यात्री घायल हो गए और पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई।
यह दर्दनाक हादसा (accident) विरामपुर गांव के पास हुआ। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रामपुर घनश्यामपुर हाईवे पर पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस (roadways bus) अलीगढ़ से फर्रुखाबाद की ओर जा रही थी। तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस (roadways bus) में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद एटा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) पहुंचाया, जहां उन्हें तत्काल उपचार (treatment) मिल रहा है।

सूचना पर तत्काल एटा एसएसपी (Etah SSP) श्याम नारायण सिंह और एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा और सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी पहुंच गए और हालत का जायजा लिया। पुलिस ने बस (roadways bus) में सवार अन्य सभी सवारियों को अपने अपने गंतव्य स्थल पर भेज दिया है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #roadwaysbus #accident