आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरू इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में छात्राओं के वाशरूम (Girls Hostel Washroom) में खुफिया कैमरा (Hidden camera) लगाए जाने के आरोपों की शुक्रवार को जांच के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें-रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर
इस घटना को लेकर गुरुवार मध्यरात्रि से सैकड़ों छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।मुख्यमंत्री Chandrababu Naidu ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि यदि उनके पास घटना के संबंध में कोई साक्ष्य हो तो वे उसे उनके साथ साझा करें। हालांकि पुलिस का कहना है कि कोई कैमरा (Hidden camera) नहीं मिला है। छात्राएं लगातार प्रदर्शन (protest) कर रही हैं। उन्होंने खनन मंत्री के. रविंद्र से शिकायत भी की कि प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
कृष्णा जिले के एसआर गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज (SR Gudlavalleru Engineering College) में गुरुवार मध्यरात्रि से सैकड़ों विद्यार्थी इस मुद्दे पर प्रदर्शन (protest) कर रहे हैं। छात्रों ने अपनी पीड़ा रवींद्र के सामने बयां की, जो मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) के निर्देश पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ कॉलेज पहुंचे थे। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

हालांकि पुलिस का कहना कि छात्रों के शौचालय (Girls Hostel Washroom) में ऐसा कोई छिपा हुआ कैमरा (Hidden camera) नहीं मिला है। कृष्णा जिले के पुलिस अधीक्षक गंगाधर राव ने बताया कि इस मामले को लेकर विश्वास बहाली के उपाय किए गए हैं और आरोपों की जांच के लिए एक विशेष टीम (special team) गठित की गई है।इससे पहले राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने भी इस कथित घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Tag: #nextindiatimes #Hiddencamera #GirlsHostel